Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

हरियाणा में जल्द ही कुंवारों को पेंशन मिलेगी


चंडीगढ़ :

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कुंवारों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा में जल्द ही कुंवारों को पेंशन मिलेगी। बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 60 साल के अवविवाहित बुजुर्ग की मांग पर सीएम खट्टर ने यह फैसला लिया है। इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा।

इस स्कीम को लागू करने वाला पहला राज्य होगा हरियाणा


बता दें कि पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी, जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी। सीएम ऑफिस की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम से सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार इस स्कीम को एक महीने के अंदर लागू करने की तैयारी में है। स्कीम लागू होने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।

पेंशन के रूप में मिल सकते हैं 2750 रुपए

हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों व किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है।

इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2,750 रुपए दिए जाते हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कुंवारों को भी सरकार 2,750 रुपए पेंशन दे सकती है।

댓글


bottom of page