टमाटर के रोजाना बढ़ रहे दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बहादुरगढ़ में टमाटर 200 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर की कैरेट का थोक मूल्य 3800 से लेकर 4000 रुपये तक है। जबकि खुला टमाटर सब्जी मंडी में 200 किलो मंडी में मिल रहा है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम लोग और गृहणी बेहद परेशान हैं।
बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने आए लोगों का कहना है कि टमाटर के भाव रोजाना बढ़ रहे हैं। जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए और टमाटर के भाव को बढ़ने से रोकने के उपाय करने चाहिए। टमाटर खरीदने आई एक महिला का कहना है कि एक महीने पहले यही टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था। जो अब 200 रुपये किलो मिल रहा है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग मन मार कर इसे खरीद रहे हैं।
दुकानदार का कहना है कि लोग सब्जी मंडी आकर टमाटर का भाव तो पूछते हैं लेकिन भाव सुनते ही एक पाव टमाटर ही खरीदते हैं। उनका कहना है कि टमाटर की कैरेट में लाल टमाटरों के साथ कच्चे और खराब टमाटर भी निकल रहे हैं। टमाटर के भाव इसी तरह बढ़े रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Comments