राजनीति का सुरूर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन पर इस तरह चढ़ा कि उसने शराब के नशे में धुत होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। पूर्व चेयरमैन पर आरोप है कि न केवल टोल कर्मी को पीटा बल्कि प्लाजा पर 10 से ज्यादा बूथ के शीशे तोड़ दिए। इस घटना में दो टोल कर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया।
टोल मैनेजर विनीत सिंह ने बताया कि पीआरओ जितेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि रात करीब पौने 11 बजे एक पूर्व चेयरमैन ने अपनी गाड़ी में सवार होकर गुडग़ांव से मानेसर की तरफ जा रहे थे। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर जब वह पहुंचे तो उनके आगे चल रही गाड़ी का फास्ट टैग ब्लैक लिस्ट था जिसके कारण टोल कर्मी उनसे कैश भुगतान ले रहे थे। ऐसे में कुछ समय लग गया। यह देरी होनो पूर्व चेयरमैन को नागवार गुजरा और वह गाड़ी से उतर आए और टोल कर्मी से बात करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही पूर्व चेयरमैन गाड़ी से डंडा लेकर आए और लगातार टोल बूथ के शीशे तोडऩे लगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, वीरवार शाम को पूर्व चेयरमैन के समर्थक थाने में डेरा डाले बैठे रहे ताकि समझौता हो जाए। मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।
Comments