Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

ट्रांसफार्मर चोरी करते समय करंट लगने से चोर की मौत, नहीं हुई पहचान


कैथल :

कैथल जिले के गुहला-चीका क्षेत्र के गांव अजीमगढ़ में समाना रोड पर बिजली का ट्रासफार्मर चोरी करते हुए करंट लगने से मौत हो गई। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।


चौकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के पास से बिजली के कुछ उपकरण और तार मिले हैं। इससे यह अनुमान है कि यह व्यक्ति चोरी करने के लिए आया था। पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे अगले 72 घंटे तक पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में रखा जाएगा।

Bình luận


bottom of page