रेल मंत्रालय ने लोगों को 15 अगस्त का तोहफा दिया है। रेलवे ने दिल्ली से बठिंडा के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 20409 दिल्ली से बठिंडा के लिए सुबह 8 बजे चलेगी और रोहतक 9.11 बजे, जींद 9.57 बजे, जाखल 10.55 बजे और बठिंडा 12.30 बजे पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 20410 बठिंडा से दिल्ली के लिए 3.55 बजे रवाना होकर जाखल 5.03 बजे, जींद 5.56 बजे, रोहतक 6.40 बजे और दिल्ली रात 8.20 बजे पहुंचेगी। रेलवे पैसेंजर वैल्फेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राम बांसल, सदस्य शशि शर्मा, राम प्रकाश जिंदल व पवन कुमार ने कहा कि बठिंडा से दोपहर को दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलने से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि ट्रेन संख्या 19024-19023 फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जाए। ट्रेन को रेलवे समय सारणी से निकाल देने से 7 राज्यों से अधिक लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
Comments