Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली की सीमाएं सील होने के बावजूद भी नकाबपोश बदमाशो ने तोड़ा एटीएम




डबवाली।

किसान आंदोलन के मद्देनजर शहर की सील बंद सीमाओं के मध्य गत रात चौटाला रोड पर स्थित आईडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन में चोरी की वारदात हो गई। करीब 4:45 मिनट पर में दो नकाबपोश युवकों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक चोरी हुई रकम का खुलासा नहीं हुआ है।


एटीएम का संचालन एनसीआर क्षेत्र की निजी सिक्योरिटी कंपनी के पास है। घटना का खुलासा शुक्रवार प्रातः बैंक के सफाई कर्मचारी आने पर हुआ।

 बता दें कि यह एटीएम 24 घंटे खुला रहता है। जिसमे रुपये निकलवाने व जमा करवाने की सुविधा है। मशीन में कल दोपहर 8 लाख रुपए डाले गए थे।

घटना के मुताबिक दो नकाबपोश युवक रात्रि लगभग 2:27 बजे बैंक के एटीएम कैबिन में दाखिल हुए। एक युवक ने बड़ी आसानी से एटीएम मशीन का लॉक व कवर खोला। बाहर से आये एक अन्य युवक ने एटीएम केबिन के कैमरे में कलर स्प्रे कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में वारदात के दौरान लाल नकाब वाला युवक एक बार बाहर भी गया। घटना के उपरांत दोनों चोर फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि चोरों द्वारा एक पल में एटीएम मशीन का लॉक खोलने के अंदाज़ से मालूम पड़ता है कि वह एटीएम मशीन की संचालन प्रक्रिया के जानकार हैं। बैंक मैनेजर रेणु बाला के मुताबिक एटीएम संचालन कंपनी मशीन आदि की जांच के लिए पुलिस एफआईआर की कॉपी मांग रही है। उन्होंने बताया कि गत रात्रि 2 बजे तक बैंक डेटा के मुताबिक एटीएम मशीन में करीब 7.5 लाख रुपये थे। अब मशीन बन्द होने के कारण मौजूदा असली स्थिति जांच का विषय है।

सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये चोरों की तलाश की जा रही है।

Comentários


bottom of page