Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली के अरोड़वंश स्कूल के प्रांगण में 'जश्न-ए-आजादी अमृत महोत्सव' का आयोजन किया गया।


डबवाली

लायंस क्लब अक्स द्वारा सोमवार को डबवाली के अरोड़वंश स्कूल के प्रांगण में 'जश्न-ए-आजादी अमृत महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लबस संगठन के प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरव मोंगा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं अध्यक्षता अरोड़वश सभा के प्रधान परमजीत सिंह सेठी तथा अक्स प्रधान अरविंद्र सिंह मोंगा ने संयुक्त रूप से की। यह जानकारी देते हुए क्लब सचिव डा. आषीश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य, गीत तथा स्किट आदि कार्यक्रम पेश किए जिन्होंने उपस्थितजन में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

के आर मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल सुशील कुमार के मार्गदर्शन में मिडिल स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां इस समारोह में दी। लायंस संगठन के संभागीय अध्यक्ष मुकेश गोयल, चीफ सेक्रेटरी शमिन्दर मिगलानी, चीफ कोआर्डिनेटर पंकज मैहता तथा जनपद प्रकल्प अधिकारी संदीप चावला ने गत दिवस लायंस अक्स द्वारा करवाई गई राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए। अरोडवंश सभा के पदाधिकारी हरजीत सिंह, विजय सेठी तथा शाम सिंह सेठी ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रिंसिपल माही ग्रोवर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में सभा के कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा ने में सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. सुनील नंदकानी, राकेश गोयल, सुनील रहेजा, अशोक मदान, नरेन्द्र काली मिढ़ा, ऋषि मित्तल, परमजीत सिंह धुन्ना, डा. विकास गुंबर, सतीश गर्ग, अमित टक्कर, अभिमन्यु कोचर, ज्योती मोंगा, लक्की गुप्ता, शुभम लूना, कमलकांत दुरेजा, पंकज पिंचू मैहता, धीरज गर्ग सहित स्कूल स्टाफ, अरोडवंश प्रबंधक समिति सदस्य तथा लायंस क्लब अक्स के सदस्य मौजूद थे।



Comments


bottom of page