डबवाली के ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू पशुओं के साथ साथ तमाम गौशालाओं में लंम्पी वायरस भयानक रूप से फैल चुका है। हजारों गोवंश चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। सरकार के निर्देश थे कि वायरस से मृत मवेशियों को 8 फुट के गहरे खड्डे में दफनाया जाएगा लेकिन धरातल पर बिल्कुल इसके विपरीत गोवंश को खुले में फेंका जा रहा है। काॅमरेड राकेश फगोडि़या ने विगत 4 सितंबर को चौटाला पशु चिकित्सालय और हड्डा रोड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री को ट्विटर के माध्यम से लिखा था कि चौटाला में गोवंश को खुले में फेंका जा रहा है। जिसके बाद गत दिवस पशुपालन विभाग डबवाली को सीएमओ कार्यालय ने निर्देश दिए कि उक्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उचित समय के अंदर की गई कार्रवाई से कार्यालय को अवगत करवाएं। फगोडि़या ने कहा आज पशु चिकित्सालय के माध्यम से टिकट नंबर 4068 693 का जवाब देते हुए एक बार फिर अवगत करवाया है कि हड्डा रोड़ी में कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। हड्डा रोड़ी की भूमि का बेहतर ढंग से उपयोग किया जा सकता था लेकिन आज भी सैकड़ों मृत गोवंश खुले में पड़े हुए हैं। फगोडि़या ने कहा इसके साथ-साथ एडिशनल डिमांड भी भेजी गई है कि चौटाला पशु चिकित्सालय में एक वेटरनरी सर्जन, वीएलडीए डॉक्टर सहित तमाम रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए ताकि इस महामारी से निपटा जा सके। चौटाला पशु चिकित्सालय में कोई स्थाई डॉक्टर नहीं है। अन्य पद भी रिक्त पड़े है। वायरस से घरेलू पशुओं के मरने से अनेक परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया लेकिन शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। सरकार तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर समाधान करें अन्यथा आगामी रणनीति बनाकर ग्रामीणों को साथ लेकर कड़ा संघर्ष करेंगे।
Comments