डबवाली/डूमवाली एक निजी स्कूल की मिनी बस (वैन) बेकाबू होकर पलट गई। इसमें कई बच्चे घायल हो गए। स्कूल वैन के पलटने की सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और उसके शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पतालों में भर्ती करवाया। इसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
स्कूल के जाते समय हुआ हादसा
बताया गया है कि ईस्टवुड स्कूल डूमवाली (बठिंडा) की स्कूल वैन प्रतिदिन डबवाली क्षेत्र के गांव से बच्चों को स्कूल तक ले जाने के लिए लगाई गई है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह भी स्कूल वैन में कई गांव के बच्चों को बैठाकर लोहगढ़ से बडिंग खेड़ा (पंजाब) की ओर रवाना हुई। कुछ दूरी पर जाकर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और इसके चलते वैन पलट गई।
ड्राइवर मौके से फरार
स्कूल के बच्चों से भरी वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गया। जैसे ही अभिभावकों को ईस्टवुड स्कूल की वैन का दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला तो वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पलटी वैन को देखकर शीघ्रता दिखाते हुए उसके शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को देखकर लोगों ने उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया। वही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का ड्राइवर पर आरोप
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल वैन ड्राइवर ने कोई नशा किया हुआ था। इसके चलते यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा स्कूल प्रशासन को दुर्घटनाग्रस्त वैन के बारे में जानकारी से अवगत करवा दिया गया है। हादसे को लेकर पुलिस भी छानबीन कर रही है।
Comments