Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली गौशाला प्रधान पद को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू


डबवाली।

शहर की रजिस्टर्ड संस्था श्री गौशाला मंडी डबवाली के वर्तमान प्रधान गोवर्धन दास गोयल ने सोमवार को सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाकर विगत दिवस शनिवार को श्री गौशाला के कार्यालय में करवाए गए चुनाव को अवैध करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गोवर्धन दास गोयल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि कुछ लोगों द्वारा कमलेश गोयल को गौशाला कमेटी का प्रधान चुन लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने इकट्ठे होकर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए नियम और कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए कमलेश गोयल को श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी का अवैध रूप से नया प्रधान बना दिया गया है। गोवर्धन दास गोयल ने कहा कि वर्तमान में नियम व कायदों के अनुसार मुझे प्रधान चुना गया था और मैं आज भी प्रधान की हैसियत से कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई तथा न ही मैंने अपना इस्तीफा दिया है। संस्था में अध्यक्ष पद का कार्यकाल दो वर्ष का है और मुझे अध्यक्ष बने करीब छह माह का समय ही हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी एक रजिस्टर्ड संस्था है और सरकार से अनुदान भी आता है। जिसके लिए सभी नियमों और कायदों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है और संस्था का करोड़ों का लेन-देन होता है,

जो कि नियमों के अनुसार चल रहा है और मैंने भी अपना काम पूरी निष्ठा व निस्वार्थभाव से निभाया है। वह पिछले करीब 40 सालों से तन-मन-धन से गौमाता की सेवा कर रहा हूं। कमेलश गोयल को नया प्रधान बनाकर कुछ सदस्यों ने आपराधिक कार्य किया है। जिससे गौभक्तों की भावना को भारी ठेस पहुंची है। इस घटनाक्रम से उनकी व्यक्तिगत छवि को भी भारी आघात लगा है। उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से नये पदाधिकारियों के चार्ज संभालने पर रोक लगाई जाए और प्रार्थी को इंसाफ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान प्रधान हैं और गौशाला के संविधान के अनुसार जब तक सभी सदस्य उनके साथ हैं तब तक वह प्रधान रहेंगे।



Comments


bottom of page