डबवाली।
श्री गौशाला डबवाली में लंपी स्किन डिसीज नामक रोग (महामारी) की चपेट में आने से अब तक लगभग 100 से अधिक गौवंश रोगग्रस्त हो गए है। यह जानकारी देते हुए श्रीगौशाला के प्रधान राजेश जिंदल ने बताया कि इस बिमारी से अधिकतर दूध देने वाली गाय चपेट में आई है तथा 17 गायों की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ी हुई है। इसके अलावा उनके छोटे-छोटे बछड़े व बछडिय़ों में भी यह रोग तेजी से फैल रहा है और प्रतिदिन इस बीमारी से ग्रस्ति गौधन की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है।
उन्होंने हरियाणा सरकार व पशुपालन विभाग से इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध किया है तथा इस हेतु एक उच्चस्तरीय टीम गठित करने की मांग की है। जिसकी निगरानी में इन गौवंश का उपचार करवाया जाए ताकि इस बीमारी को आगे अन्य गौवंश में बढऩे से रोका जा सके और गौवंश को मरने से बचाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि श्री गौशाला में उक्त महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आगामी 15 दिनों के लिए श्री गौशाला द्वारा संचालित एंबुलैंस सेवा स्थगित कर दी गई है और सभी शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।
Comments