गांव शेरगढ़ में एक विधवा महिला के बंद पड़े मकान में दिनदहाड़े चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता विधवा मनजीत कौर पत्नी बिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 शेरगढ़ ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करती हैं और 10 जुलाई सुबह वह घर को लॉक कर मजदूरी पर गई हुई थी। दोपहर बाद करीब साढ़े 4 बजे उसकी देवरानी बलविंदर कौर घर में पशुओं को पानी पिलाने के लिए घर पर आई तो उसने देखा की कमरे का लॉक टूटा हुआ था।जिसकी सूचना के बाद जब वह घर पहुंची तो उसने देखा कि घर के कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था और कमरे में पड़े सोने के कांटे एक तोला, 6 हजार रुपए नगदी व 3 हजार रुपए के सिक्के चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Comentarios