उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर दी चेतावनी जल्द अवार्ड जारी नहीं हुआ तो हाईवे का कार्य करेंगे ठप
डबवाली
भारतमाला नेशनल हाईवे में अधिग्रहण डबवाली के 9 गांव के किसान सरचनां अवार्ड जारी करने सहित लंबित मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं। क्षेत्र के किसानों ने अनेक प्रदर्शन किए इस दौरान शासन प्रशासन से किसानों को सिर्फ आश्वासन दिए गए। एक तरफ नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ नौ गांव का करोड़ों रुपए आज भी संरचना अवार्ड बकाया है। आज इन लंबित मांगों को लेकर किसान नेता राकेश फगोडि़या,दयाराम उलाणिया के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे सैकड़ों किसान नौजवान महिलाएं उपखंड कार्यालय के बाहर एकजुट हुए और गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय का घेराव कर लिया। उपखंड कार्यालय का घेराव करने के दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संघर्षरत किसान नेताओं को वार्ता का निमंत्रण दिया। उपखंड कार्यालय में एसडीएम राजेश पुनिया, तहसीलदार भुवनेश कुमार, वीआरसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर उधम सिंह सहित एनएचआई कंपनी के अधिकारियों के साथ 1 घंटे वार्ता हुई।
वार्ता में किसान नेताओं ने सिरसा डीआरओ वह एनएचएआई कंपनी पर स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों की भूमि या सरचनां अधिग्रहण नहीं हुआ है उन प्रभावशाली लोगों को करोड़ों रुपए का अवार्ड जारी कर दिया गया था और जिनकी भूमि अधिग्रहण हुई है उन्हें आज तक अवार्ड नहीं दिया गया है। इसके साथ साथ भूमिगत ट्यूबवेल की पाइप डालने की एवज में गांव सकता खेड़ा से एनएचएआई वीआरसी कंपनी ने करीब 3000000 रूपए का घोटाला करते हुए किसानों से वसूल किए हैं। अवार्ड जारी करने की एवज में डीआरओ सिरसा ग्रामीणों से एक शपथ पत्र की मांग कर रहे हैं जिसमें पांच नंबर पॉइंट में स्पष्ट लिखा हुआ है कि अगर कोई कल को शिकायत करता है तो अवार्ड वापस जमा करवाने के लिए किसान पाबंद रहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि जो करोड़ों रुपए प्रशासन ने दबंग लोगों के साथ सांठगांठ करके जारी किए थे उनकी रिकवरी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए दूसरे किसानों का अवार्ड रोका गया और उनसे शपथ पत्र भी लिया जा रहा है। जिसके बाद एसडीएम राजेश पुनिया ने डीआरओ सिरसा से दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि शपथ पत्र को ठीक किया जाए और जल्द एक दिनांक निर्धारित करके अवार्ड जारी कर दिया जाए। एसडीएम ने किसान नेताओं को कहा की पाइप लाइन डालने की एवज में कंपनी के जिन कर्मचारियों ने लाखों रुपए किसानों से वसूल किए हैं उनके नाम देने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसानों से वसूली गई राशि की भरपाई भी करवाई जाएगी।
किसान नेताओं ने कहा कि 10 करोड रुपए डीआरओ सिरसा के पास जमा है यह राशी भी जानबूझकर जारी नहीं की जा रही है जिसके बाद एसडीएम ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही है जल्द डीआरओ के पास जमा 10 करोड़ की राशि भी जारी कर दी जाएगी और बकाया अवार्ड भी जल्द ही जारी करवाया जाएगा उसके बाद किसान नेताओं ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब संपूर्ण एकमुश्त अवार्ड जारी नहीं हुआ तो एक बार फिर आगामी संघर्ष की रणनीति बनाकर निर्माणाधीन हाईवे का कार्य पूर्ण रूप से ठप किया जाएगा आज के घेराव में सैकड़ों किसान नौजवान महिलाएं उपस्थित रहे।
留言