डबवाली के जीटी रोड़ रेलवे फाटक के पास एक घर में हुए विस्फोट में घायल घर मालिक 56 वर्षीय ज्ञान चंद ने शुक्रवार सुबह फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। ज्ञातव्य रहे कि 10 जनवरी को एक मकान में चल रहीं पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 16 वर्षीय मनप्रीत उर्फ गोली की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 15 वर्षीय गोपाल और घर का मालिक ज्ञान चंद बुरी तरह से झुलस गये थे। उपचार के लिए उपरोक्त को एम्स से फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मैडिकल कॉलेज में रैफर किया गया था। नौ दिन के उपचार के बाद मकान मालिक ज्ञान चंद ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ज्ञान चंद करीब 60 प्रतिशत झुलस चुका था और डॉक्टरों ने हैड इंजरी कहा था। गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राज कौर के अनुसार उन्हें शुक्रवार को ही ज्ञान चंद की मौत की सूचना मिली। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी हस्पताल में बने शवगृह में लाया गया है।
Comentarios