*पटाखे बनाने के लिए दो बच्चे रखे हुए थे, घंटा भर काम करने के बदले देते थे 20 रुपये
डबवाली
डबवाली में जीटी रोड रेलवे फाटक के समीप स्थित जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां बच्चों से पटाखे बनवाए जाते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 को गुरुपर्व तथा 22 को अयोध्या में प्रभु राम की मूर्ति स्थापित होने पर पटाखे बनाए जा रहे थे। हादसे में मारे गए करीब 15 वर्षीय मृतक मनप्रीत उर्फ गोली के दादा गांव नरसिंह कालोनी निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि गोली पटाखे बनाने के लिए जाता था। बदले में उसे प्रति घंटा 20 रुपये मिलते थे। वह पांच घंटे काम करता था, तो उसे 100 रुपये मिल जाते थे। आज वह उसे बार-बार रोक रहा था, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। मनप्रीत का इकलौता बड़ा भाई एकमप्रीत है। हमारा परिवार गरीब है। इसलिए दोनों पौते दिहाड़ी करते थे। मनप्रीत की मां नहीं है। मैं और मेरी पत्नी ही उसका पालन पोषण कर रहे थे। मनप्रीत उनके जिगर का टुकड़ा था।
ऐसे हुआ हादसा
दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जीटी रोड रेलवे फाटक के समीप एकाएक तीन विस्फोट हुए। गूंज शहर भर में सुनाई दी। धुआं उठता दिखाई दिया तो लोग बचाव के लिए जुटने लगे। बुरी तरह से जला हुआ बठिंडा जिले के गांव नरसिंह कालोनी निवासी बच्चा गोपाल बाहर नग्न अवस्था में खड़ा था। किसी ने अपना कंबल उतारकर उसके शरीर पर डाल दिया। एंबुलेंस उसे उपचार के लिए ले गई। वहीं बुरी तरह से झुलसे ज्ञान चंद को भी लेजाया गया। एसडीएम अभय सिंह की अपील पर लोग राहत कार्य में जुट गए। लोगों ने बताया कि उक्त घर में सूतली तथा मोमबत्ती पटाखे बनाए जाते थे।
जिस जगह हादसा हुआ, वह हरियाणा-पंजाब का सीमावर्ती क्षेत्र है। पटाखे बनाने का काम होते हुए पांच दशक से ज्यादा समय हो गया है। यह कार्य वैध है या अवैध, इसकी जांच करने के लिए हरियाणा और पंजाब के प्रशासन ने कभी प्रयास नहीं किए। इस वजह से बुधवार को डबवाली में बड़ा हादसा घटित हो गया।
विस्फोट मामला: एक्सपलोजिव तथा एफएसएल टीम करेगी घटना स्थल की जांच_
यहां हादसा हुआ, वहां बताया जा रहा है कि पटाखे बनते थे। हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में विस्फोटक अधीनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। एक्सपलोजिव तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। उनकी रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में पटाखे बनाए जाते थे। दोनों बच्चे लेबर का काम करते थे। आग लगने की वजह यह भी बताई जा रही है कि गैस गीजर को सिलेंडर लगा हुआ था। वहीं से आग भड़की है। विस्फोट होने या आग लगने के कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है। हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है।
-अभय सिंह जांगड़ा, एसडीएम डबवाली
コメント