Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली पुलिस थाने में तैनात एएसआई कमला को 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

डबवाली


हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए डबवाली पुलिस थाने में तैनात एएसआई कमला को 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आईओ कमला द्वारा डबवाली पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में से जांच के दौरान शिकायतकर्ता को लाभ पहुंचाने की एवज में 25 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Commentaires


bottom of page