डबवाली दिसम्बर 06 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मार पीटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले एक व्यकित को गिरफतार तस्वर किया गया है ।
इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बतलाया कि दिनांक 29.11.2023 को राजेन्द्र पाल सिह @ काला S/O स. भरतसिंह वासी गांव पत्तो हीरा सिंह थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा के ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी सतविन्द्र पुत्र बलकरण सिंह वासी डबवालीको गिरफतार तस्वर किया गया है ।
Comments