Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली भटिन्डा चौंक से एक व्यकित चौरी के मोटरसाईकल सहित काबू


डबवाली दिसम्बर 19 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे चौरी की वारदातो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने भटिन्डा चौंक डबवाली से एक व्यकित को चौरी के मोटरसाईकल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते प्रभारी सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बतलाया कि मुख्य सिपाही पाला राम सहारण सीआईए स्टाफ डबवाली के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध भटिन्डा चौंक डबवाली में मौजुद था । मुख्य सिपाही को गुप्त सुचना मिली की बुटा सिह पुत्र कुलवन्त सिह वासी केशपुरा थाना ऐलनाबाद जो चोरी का मोटरसाईकल रखता है और अभी बिना नम्बर का काले रगं का मोटरसाईकिल हिरो CD डिल्क्स बेचने के लिये मन्डी डबवाली आने वाला है जिस पर मुख्य सिपाही द्वारा साथी कर्मचारीयों को अवगत करवाकर तुरन्त नाकाबन्दी की और सुचना के आधार पर उक्त व्यकित को साथी कर्मचारीयों की सहायता से रुकवाकर पुछताछ की जो पुछताछ में आरोपी उक्त मोटरसाईकल के कोई कागजात पेश न कर सका और बतलाया कि उसने यह मोटरसाईकल करीब 15 दिन पहले हनुमानगढ राजस्थान से चोरी किया था ।

आऱोपी बुटा सिंह उक्त के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज किया गया है आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और रिमान्ड के दौरान गहनता से पुछताछ करके आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में जानकारी जुटाई जायेगी व इस सम्बन्ध मे हनुमानगढ पुलिस को भी सुचित किया जायेगा ।

Comments


bottom of page