Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली मंदबुद्धि युवक की झुलसने से मौत, हत्या का आरोप


डबवाली

गांव देसूजोधा में गुरुवार को एक घर में मंदबुद्धि युवक की झुलसने से मृत्यु के बाद विवाद हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम युवक के घर में पहुंची और शव को डबवाली अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। दरअसल युवक की संदिग्धावस्था में आग में झुलसने से मौत हुई है और उसके बुआ के बेटे व कुछ रिश्तेदारों ने बहन पर प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या का शक जताया है।

चूल्हे की आग से जला मृतक युवक अमनदीप पुत्र हरदम सिंह ढिल्लों करीब 16 वर्ष का था और मंदबुद्धि होने से घर से बाहर काफी कम निकलता था। परिजनों का कहना है कि बुधवार को उसने पानी गर्म करने के लिए चूल्हे में जल रही आग को अपने ऊपर गिरा लिया और जिससे काफी झुलस गया। इलाज के लिए उसे डबवाली और फिर सिरसा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान रिश्तेदारों को सूचना की गई और गुरुवार को सुबह कुछ रिश्तेदारों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मौके पर रिश्तेदारों सतपाल सिंह बराड़, सतविंदर सिंह, विक्रम सिंह आदि ने कहा कि उनके ममेरे भाई मंदबुद्धि अमनदीप सिंह ढिल्लो की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है। कुछ समय पहले उसके पिता हरदम सिंह और पहले ताया मलक सिंह की भी संदिग्ध मौत हो चुकी है जबकि मां भी मंदबुद्धि है और उसकी बहन गुरप्रीत कौर ने इंटरकास्ट लव मैरिज की हुई है। उनके 3 साल की एक बेटी भी है। उसका पति संदीप नशा करता है और वह इसके चलते युवक की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

बहन के बयान दर्ज कर जांच को बढ़ाया आगे

इस बारे में देसुजोधा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मृतक के घर गए थे। जहां मृतक युवक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाए थे लेकिन पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी महिला और मृतक की बहन, मां सहित परिजनों और रिश्तेदारों से मामले की पड़ताल की है। मृतक की बहन गुरप्रीत कौर के बयान दर्ज करते हुए का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सुपुर्द कर दिया है। गांव में शांतिपूर्वक उसका अंतिम संस्कार भी हो गया है।

Comments


bottom of page