Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली में अभय चौटाला ने किया इनेलो की ओर से सीएम पद का एलान

बोले मैं ही रहूँगा सीएम का उम्मीदवार


डबवाली

शनिवार को अनाज मंडी में इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में कार्यकर्ताओं ने अभय चौटाला का जोरदार स्वागत किया। जहां हलके के सैंकड़ों कार्यकत्र्ता शामिल हुए तो कई परिवारों को अभय चौटाला की ओर से पार्टी का गमछा पहनाकर जोइनिंग करवाई गय। कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देख कर अभय सिंह चौटाला ने हलका प्रधान विनोद अरोड़ा, शहरी प्रधान संदीप गर्ग, पूर्व पालिका प्रधान टेकचंद छाबड़ा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं की पीठ को थपथपाते हुए उनका धन्यवाद किया और हलका डबवाली में अगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी।

कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पर पहुंचने से पूर्व टेलीफोन एक्सचेंज के पास पूर्व पार्षद विकास छाबड़ा की अगुवाई में मोटर साईकल पर भारी संख्या में युवाओं ने अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा कालोनी रोड पर काली मिढा के नेंतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने श्री चौटाला का जोरदार स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने अरोडवंश सभा पहुंचकर श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए वहां पर सरप्रस्त शाम सिंह सेठी के अलावा अन्य सदस्यों ने भी अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपने म्बोधन में बीजेपी, जेजेपी व कांग्रेस पर तीखे वार करते हुए कहा की भाजपा ने आमजन को लुभावने आश्वासन देकर सत्ता हथियाने का काम किया तो इन्होंने प्रदेश की समस्याएं सुलझाने की बजाये केवल आमजन के लिए समस्या ही पैदा की जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए खुद को सीएम पद का दावेदार भी घोषित कर दिया। उन्होने कहा कि आगे आने वाला समय इनेलो का होगा और इनेलो की सरकार बनने पर मंै ही मुख्यमंत्री बनूंगा। उन्होने कहा कि जब मैं सीएम बनूंगा तो आप सब भी सीएम होंगे। उन्होंने जजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन्होंने कभी सरकार बनाने के दावे किये थे वो आज भाजपा की गोद में बैठकर कर उनका गुणगान कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि आज लड़ाई हमारी चुनाव लडने की नहीं बल्कि सीएम पद की है एक तरफ जहां भाजपा की ओर से खटटर सीएम होंगे तो कांग्रेस में जूत बजेगा तो जेजेपी की दुकान वाले फिर किसी की गोद में बैठेंगे। उन्होने कहा कि जिसने बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपये देने की घोषणा की थी वही अब भाजपा के साथ मिल कर बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम कर रहे है। उन्होने कार्यकर्ताओं को नगर परिषद् के चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा कि अबकी बार चेयरमैन इनेलो पार्टी का ही बनेगा। उन्होने कहा कि अब हरियाणा की जनता बदलाव के मूड में है और वह आने वाले चुनावों में सब करके दिखाएगी। उन्होने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन वाली सरकार से आमजन का मोह भंग हो गया है और कांग्रेस आपसी लड़ाई में खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश महा सचिव श्रीमती सुनैना चौटाला के अलावा महिला विंग की जिला प्रधान कृष्णा फोगाट, जिला प्रधान कशमीर सिंह करीवाला, पूर्व विधायक डा. सीता राम, प्रैस प्रवक्ता अजनीश धारनीया (कनेडी), अरोड़वंश सभा के प्रधान लभु सेठी, पूर्व नगर पालिका प्रधान आशा बाल्मीकी के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments


bottom of page