डबवाली
खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ से मसीतां के बीच रास्ते में एक निजी स्कूल की बस चालक की लापरवाही के कारण खेत में जा पलटी। आसपास के ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। जिसमें करीब 15 बच्चों के चोटें पहुंची। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार मैरीलैंड कॉन्वेंट स्कूल की बस सोमवार को करीब सुबह 8 बजे मौजगढ़ ढाणियों के बच्चों को लेकर कच्चे रास्ते से मसीता की ओर जा रही थी। जैसे ही स्कूल बस कच्चे मार्ग पर चढ़ी उस समय उबड़-खाबड़ जगह में भी बस चालक अपने फोन पर मशगूल था । इन्हीं परिस्थितियों के चलते बस पलट गई।
आसपास के लोगों ने दी ग्रामीणों को सूचना दी, वहीं साथ के खेतों में काम कर रहे लोगों को जब बस पलटने की सूचना मिली तो उन्होंने आस-पास के गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बस पलटने के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कई बच्चे अपने माता-पिता को चोट लगने के बारे में बता रहे थे।
घटनास्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा
बिना किसी देरी के बच्चों के अभिभावक आसपास के अस्पतालों में उपचार के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान घटनास्थल पर अभिभावकों व ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। वहीं, स्कूल संचालक पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए अनाप-शनाप आरोप भी जड़े। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के समक्ष गाड़ी में कई प्रकार की अनियमितता पाई जाने की शिकायत भी की।
स्कूल प्रबंधक कमेटी ने ड्राइवर की लापरवाही स्वीकारी
स्कूल प्रबंधक कमेटी ने इस बात को स्वीकारा की ड्राइवर की लापरवाही के चलते ही यह घटना घटित हुई है। स्कूल के प्राचार्य गणेश आनंद ने बताया कि इक्का-दुक्का बच्चों को ही मामूली सी चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया करवा दिया गया है। ड्राइवर द्वारा कोताही बरतने पर उस पर संस्था द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।
ReplyForward
Comments