Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली में जादू-टोने का आरोप लगा रिश्तेदारों ने की मारपीट, 3 महिलाओं समेत 9 पर केस दर्ज


डबवाली

शहर के वार्ड 16 में जादू-टोने का आरोप लगा एक परिवार पर रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। मारपीट में एक महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिरसा रेफर कर दिया।

डबवाली के वार्ड 16 में रहने वाली पीड़िता 40 वर्षीय माया पत्नी शामा ने बताया कि वह मजदूरी करती है और 22 अप्रैल को शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ घर पर थी। इस दौरान अचानक से उसकी ननद आशा, उसका लड़का आकाश, संजय, रिंकू, उसकी लड़की यमना, शिभू पुत्र शंकर, जोगा, रवि पुत्र सरवन, मीना पत्नी जोगा निवासी मंडी डबवाली उनके घर आए और उन पर हमला कर दिया। सभी के हाथ में डंडे, दातर, ईंटें थीं। जब उसने कारण पूछा तो परिवार पर जादू-टोने का आरोप लगाया है। हमले के दौरान संजय ने उसकी पुत्रवधू मधू व उसके भतीजे के सिर पर ईंट मारी हमलावरों ने 2 मोटरसाइकिल और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस को आते देख हमलावर हथियारों समेत फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 147, 148, 323, 427, 509 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments


bottom of page