डबवाली
खंड डबवाली में एंटी नारकोटिक्स सेल, सीआईए व गोरीवाला पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के बावजूद अफीम तस्कर भागने में सफल रहा। आरोप है कि तस्कर ने कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया। इसी के चलते पुलिस द्वारा फायरिंग की गई।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज एसआई दाताराम को सूचना मिली की गांव मलिकपुरा निवासी जसवीर उर्फ काला गाड़ी में सवार होकर डबवाली क्षेत्र में अफीम की सप्लाई करने के लिए जा रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। एनएच 9 पर तस्कर जसवीर उर्फ काला की गाड़ी देखकर पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी का कट मार कर गाड़ी को मसीतां रोड की तरफ भगा लिया। पीछा कर रही एंटी नारकोटिक्स सेल ने इसकी सूचना सीआईए डबवाली को दी। उन्होंने भी तस्कर का पीछा शुरू किया। वही अफीम तस्कर स्टेट हाईवे 32 ऐलनाबाद रोड की ओर गाड़ी को भगा ले गया। वहीं पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गोरीवाला चौकी को इसकी सूचना देकर नाकाबंदी करने की बात कही।
जैसे ही अफीम तस्कर की गाड़ी गोरीवाला के पास पहुंची तो पुलिस की नाकेबंदी को देखकर उसने गाड़ी को वहीं से वापस भगाने का प्रयास किया, परंतु पीछे से जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो तस्कर ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी को पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा दिया ऐसा कुछ होता देख पुलिस ने गाड़ी के टायर में फायर किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए कई जगह पर छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं आया।
सदर थाना डबवाली पुलिस ने आरोपी जसवीर और काला के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास व जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
Comments