हरियाणा के जिला सिरसा के गांव मौजगढ़ के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर में एक युवक ने छलांग लगा दी। किसानों ने उसे कूदते हुए देखा और पुलिस को बुलाया। अब गोताखोरों द्वारा उसको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।किसानों ने गुरुद्वारे से घोषणा कराई
मिली जानकारी के अनुसार, गांव मट्टदादू के जयवीर (22 वर्षीय ) ने नहर की पटरी पर चप्पल और मोबाइल रखकर छलांग लगा दी। नहर किनारे खेत में बैठे लोगों ने युवक को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। उन्होंने मौजगढ़ गांव के गुरुद्वारे से युवक के नहर में छलांग लगाने की अनाउंसमेंट करवाई।
अनाउंसमेंट को सुनकर भारी संख्या में लोग भाखड़ा नहर पर पहुंचे और उन्होंने नहर में गिरे युवक की शिनाख्त करनी शुरू की, जिससे पता चला कि युवक पास के गांव मट्टदादू का रहने वाला है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई तो उन्होंने नहर किनारे पटरी पर पड़ी चप्पल व मोबाइल को देखकर पहचान की।
3 साल पहले पिता-बहन ने भी की थी सुसाइड
वहीं दोनों गांव के लोग नहर पर पहुंचकर अपने स्तर पर नहर के पानी में उतरकर जयवीर को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु पानी का बहाव तेज होने के चलते ढूंढ पाना कठिन है। गोताखोरों द्वारा भी जयवीर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। 3 वर्ष पहले मृतक जयवीर के पिता-बहन ने भी भाखड़ा में छलांग लगाकर जान दे दी थी।
जयवीर 2 भाई हैं, जिसमें सबसे जयवीर छोटा और अविवाहित था
Comentários