डबवाली।
सिरसा जिले की अदालत ने 2 नशा तस्करों को 15- 15 साल की सजा सुनाई और 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया। इंटेलिजेंस ऑफिसर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामकुमार व कृष्ण मुरारी कोटा से जयपुर के रास्ते ऐलनाबाद में कमाल सिंह नामक व्यक्ति को अफीम सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। कोटा से सप्लाई देने आए थे आरोपी पुलिस द्वारा टीम गठित करके ऐलनाबाद के नोहर बस स्टैंड पर नाकाबंदी की गई। जैसे ही बस से उतरे युवक हाथ में बैग लिए उतरे और उन्होंने थैला कमाल सिंह को पकड़ाया तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। युवकों से जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्होंने बताया कि यह अफीम कोटा से कमाल सिंह को देने के लिए पहुंचे हैं। खेत में कोठे से ड्रग्स- हथियार बरामद कमाल सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर पर भी अफीम पड़ी है। जैसे ही टीम कमाल सिंह के घर पहुंची तो वहां पर अफीम बरामद नहीं हुई, परंतु कमाल सिंह के ट्यूबवेल वाले कोठे से डेढ़ किलो अफीम, एक रिवॉल्वर, 2 लाख 56 हजार की नकदी, अफीम के पाउच व अफीम तोलने के लिए वजन कंडा बरामद हुआ।
Commentaires