Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली ,वार्ड नंबर 4 एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो


डबवाली |

शहर के वार्ड नंबर 4 से बीती 26 सितंबर को एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो गई। पीड़ित अजय कुमार पुत्र बंता राम वासी निवासी वार्ड नंबर 4 पब्लिक क्लब के पीछे मंडी डबवाली ने बताया कि उसकी विवाहिता बहन पीछे 10 दिन से उनके पास रहने के लिए आई हुई थी और वह 26 सितंबर को 10 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई।

जिसके बाद पहले उन्होंने अपने स्तर पर आस पड़ोस व रिश्तेदारी में जांच पड़ताल की परंतु कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित की शिकायत के आधार पर गोल बाजार चौकी पुलिस ने गुमशुदगी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Comentários


bottom of page