Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

डबवाली,वार्ड नंबर 9 से एक युवक अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता


डबवाली|

शहर के वार्ड नंबर 9 से एक युवक अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर युवक व 5 वर्षीय बच्ची की तालाश किए जाने की मांग की है। पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि 11 जुलाई शाम को उसका बडा भाई सुनील अपनी 5 वर्षीय बेटी सोनाक्षी को लेकर घर से बाहर गया था और वह देर रात तक घर नहीं आया जिसके बाद उन्होंने पहले अपने स्तर पर आस पड़ोस व रिश्तेदारी में जांच पड़ताल की परंतु जब कोई सुराग नहीं मिला तो शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर उसके भाई व भतीजी की तालाश किए जाने की मांग की है।


Comments


bottom of page