डबवाली, शादी में जा रही वृद्धा की जेब से पैसे चोरी
- News Team Live
- May 30, 2023
- 1 min read

डबवाली
गांव मसीतां की एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला के सोमवार को बैक से पेंशन के पैसे निकालकर अपनी भतीजे व भतीजी की शादी में जा रही थी। इस दौरान बस में साथ बैठी एक महिला ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए जिसके बाद पीड़िता ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देखकर आरोपी महिला का सुराग जुटाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पीड़िता 70 वर्षीय वृद्धा दाखा देवी पत्नी हरि राम निवासी मसीतां ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर को गांव में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से अपनी पेंशन के 32 सौ रुपए निकालकर पदमपुर राजस्थान में अपने भतीजे व भतीजी की शादी में जा रही थी इस दौरान वह गांव मसीतां के मेन बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस में बैठी और उसके साथ एक महिला बैठी थी उसने उसकी साइड की जेब से पैसे निकाल लिए। शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता वृद्धा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Comments