Breaking News
top of page

डबवाली हल्के के ग्रामीण इलाकों को मिली विकास की ढेरों सौगातें।

Writer's picture: News Team LiveNews Team Live

डबवाली।

डबवाली हल्के के निवासी ही उनका परिवार है और इस परिवार के हर सुख - दुख में वें हर समय उनके साथ खड़े है और हल्के में विकास की योजनाओं का लाभ यहां सभी को निरन्तर मिलता रहेगा , ये शब्द जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हल्के के गांवों का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहे।

रविवार को उन्होंने हरियाणा सरकार के मंत्री अनूप धानक के साथ करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए, उनके साथ अलग अलग विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया , इस मौक़े पर उनके साथ हरियाणा सरकार के श्रम एंव रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे। रविवार को डॉ. अजय सिंह चौटाला व राज्य मंत्री अनूप धानक हल्के के दौरे पर थे और वे गांव में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर कर क्षेत्र का विकास करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। आज हम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आप के बीच पहुंचे है। डॉ. अजय सिंह चौटाला व राज्यमंत्री अनूप धानक जी का दौरा गांव घुकांवाली से शुरू होकर गांव बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जूवाली, अहमदपुर दारेवाला, गोदिकां, कालुआना, मुन्नावाली, चकजालु, के बाद गांव रामगढ में समाप्त हुआ।


उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनाव के दौरान जो जो वायदे क्षेत्र की जनता से किये थे उन्हें एक एक करके पूरा किया जा रहा है। क्योकि सत्ता में भागीदारी से ही पार्टी क्षेत्र का विकास कर सकती थी और आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से दुष्यंतचौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने जिसके बाद उन्होंने जनहितकारी नीतियां लागू करनी शुरू की। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं से यह वायदा किया था कि सत्तासीन होते ही प्रदेश के युवाओं को निजी उद्योग क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ उनके लिए आरक्षित होगी और इसमें केवल हरियाणा के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा। पार्टी ने अपना वायदा पूरा किया है और हरियाणा के युवाओं को रोजगार की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाकर उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाया है, जहां युवाओं को अब रोजगार के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओ को भरपूर फायदा होगा। उन्होंने कहा की सहयोगी दल भाजपा मिलकर और भी कई ऐसे प्रदेश के हित मे ऐतिहासिक फैंसले लेते रहेंगे और प्रदेश विकास के आयाम छुएगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग हमेशा उत्तर से दक्षिण की ओर बनते रहे हैं। हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सिरसा क्षेत्र में ईस्ट वेस्ट हाई वे के बारे में कभी किसी ने नही सोचा था लेकिन दुष्यंत चौटाला ने इस और ना केवल धयान दिया बल्कि इसे मंजूर भी करवाया , अब ये पहला हाईवे होगा जो ईस्ट वेस्ट को कनैक्ट करेगा। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने पंचायतों में महिलाओं को 50 व पिछड़े वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लागू करवाया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि दुष्यंत चौटाला की ढाल बनकर खड़े हो जाओ और उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर अपने बीच लाओ ताकि हल्के का चहुँमुखी विकास हो। इस मौके पर सभी गांवों में क्रिकेट किट का वितरण किया गया । इस मौके जजपा पर्वकता रणदीप सिंह मट्ट दादु ने जानकारी दी और बताया कि जजपा के वरिष्ट नेता राधेश्याम शर्मा , हरी सिंह भारी , शगणजीत गिल, जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा , सर्वजीत सिंह मसीतां ,शगन जीत गिल , गुरपाल सिंह गंगा , रणवीर राणा , जगसीर मांगेआना , जगसीर जंडवाला, मनजीत सरपंच , बब्बू सरपंच , महिला जिला अध्यक्ष सरोज डूडी, हल्का महिला अध्यक्ष रुकमा सिहाग, गुरप्रीत पाना , बिट्टू मौजगढ़, नरिंदर बराड़ , शमशेर सहारन, संदीप झींझा, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Comments


NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page