डबवाली
पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिह के दिशा निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्त्व मे पुलिस जिला डबवाली के कालांवाली एरिया से सनैचिंग की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच कालावाली (सीआईए) की लग्न व कङी मेहनत से कालांवाली सनैचिंग मे दो आरोपीयों को मोटर साईकिल सहित काबू किया गया जो काबू किए गए आरोपीयों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बी पुत्र जगदीश सिंह वा प्रगट सिंह पुत्र भोला सिंह वासीयान गांव तखतमल के रूप मे हुई है ।
इस सम्बन्ध मे प्रभारी क्राईम ब्रांच कालावाली (सीआईए) ने विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 19.12.2023 शिकायतकर्ता छिन्द्र कौर पत्नि बिल्लू राम वासी वार्ड न.10 मंण्डी कालांवाली से नगदी व सोने की चैन सनैचिंग होने पर अभियोग नम्बर 452 दिनांक 19.12.2023 धाराधीन 379A IPC थाना कालावाली मे दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था जो सनैचिंग की वारदात को गम्भिरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डबवाली ने क्राईम ब्रांच कालांवाली की एक स्पेशल टीम उप-पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के नेतृत्व मे गठित की गई जो क्राईम ब्रांच टीम के ASI रोहताश कुमार ने आरोपियान लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बी पुत्र जगदीश सिंह वा प्रगट सिंह पुत्र भोला सिंह वासीयान गांव तखतमल को वारदात मे प्रयोगशुदा मोटरसाईकिल नम्बर HR51U-8151 मार्का CD DAWN सहित कालांवाली एरिया से काबु किए गए है । जिन्होंने प्रारम्भिक पूछताछ पर अन्य कई वारदातें भी कबूल की हैं ।
आरोपियान को आज माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाकर लुटा हुआ कैश, मोबाईल फोन जिनमे अन्य दस्तावेज बरामद किये जायेंगे तथा अन्य वारदातो बारे गहनता से पुछताछ करके अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बी उक्त के खिलाफ इससे पहले भी अपराधिक मामले दर्ज रजि. है ।
Comments