डबवाली डा. अश्वनी सचदेवा को लगातार दूसरी बार लायंस क्लब सुप्रीम का प्रधान चुना गया है। बुधवार रात रीगल पैलेस में आयोजित क्लब सदस्यों की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिए भी प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी। उनके अलावा अमरीक सिंह गिल को भी दोबारा सचिव बनाने के साथ-साथ इंद्रजीत गर्ग को कोषाध्यक्ष व गुरदीप कामरा को पीआरओ चुना गया।
वर्तमान टीम का कार्यकाल 30 जून तक है, ऐसे में लायंस क्लब सुप्रीम की नईं टीम का कार्यकाल आगामी 1 जुलाई से शुरू होगा। इस अवसर पर डा. अश्वनी सचदेवा ने फिर से भरोसा जताने व प्रधान बनाए जाने पर सुप्रीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के दौरान भी वह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी,
निष्ठा व मेहनत के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए अनेक ऐसे नए प्रकल्प लगाने का प्रयास किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक उनका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद प्रकल्पों की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में अमरजीत अनेजा, आशीष मैहता, अमन चुघ, अशोक सिंगला, डा. लोकेश्वर वधवा, इंद्रप्रीत सिंह मोंगा, मनीष गर्ग, राजेश मोंगा, नरेश गुप्ता, राजू मिढ़ा, संजय कटारिया, संजीव गर्ग, सुदेश वर्मा, सुनील सिंगला, विपिन अरोड़ा, नितिन सेठी आदि मौजूद थे। dr
--
Comments