डा. भारत भूषण केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के प्रोफसर एवं अध्यक्ष नियुक्त डबवाली। निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र में स्थित गुरू नानक कॉलेज मंडी किलियांवाली के प्रोफेसर डा. भारत भूषण को केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में प्रोफेसर एवं
किया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा से ही भारत का शीर्ष रहा है और विश्वविद्यालय हिंदी भाषा के साथ साथ भारत की अन्य भाषाओं के विकास पर भी ध्यान दे रहा है। जम्मू कश्मीर में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए यहां की स्थानीय भाषाओं को साथ चल रहा है। गौरतलब है कि प्रोफेसर भारत भूषण ने गुरूनानक कॉलेज मंडी किलियांवाली में २००४-२३ तक अपनी सेवाएं दी है। अब वह इसी लगन और मेहनत से केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में अपनी सेवाएं देंगे।
Comments