सिरसा
प्रदेश भर के कर्मचारियों के साथ अध्यापकों का भी दिसम्बर माह का वेतन लटक जाने से नववर्ष व छुट्टियों का उत्साह फीका पड़ गया है । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सिरसा के जिला प्रधान गुरमीत सिंह, जिला सचिव बूटा सिंह व प्रैस सचिव कृष्ण कायत ने वित्त विभाग की इस अनगहली की निंदा करते हुए मांग की है कि सभी कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन यथाशीघ्र निकलवाया जाए ताकि उन्हें ईएमआई जुर्माना व अन्य खर्चों में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके ।
गौरतलब है कि एचआरएमएस पर ई-पोस्टिंग इत्यादि तकनीकी कमियों के कारण वित्त विभाग द्वारा सभी के वेतन निकलवाने पर रोक लगा दी है जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है । बोर्ड कक्षाओं के अतिरिक्त विद्यालयों में एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते अधिकतर अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों द्वारा बनाए गए टूर कार्यक्रम धूमिल हो गए हैं । वित्त वर्ष के अंतिम क्वार्टर में टैक्स सेविंग प्लान खरीदने, विभिन्न किश्तों इत्यादि के भुगतान में दिक्कतें पैदा हो गई हैं । जिला प्रैस सचिव व सकसं के ब्लाक सचिव कृष्ण कायत ने कहा कि सरकार एक तरफ तो हर कार्य के लिए पोर्टल बनाने व आनलाईन कार्य निपटान के दावे करती है जबकि हकीकत में कोई भी पोर्टल सुचारू ढंग से कार्य नहीं करता है जिससे प्रत्येक कार्य में आनलाइन अडचनें ही पेश आती हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण दिसंबर मास का बड़े पैमाने पर वेतन रुकावट है । उन्होंने कहा कि सर्वकर्मचारी संघ की तरफ से राज्य कमेटी वित्त विभाग के अधिकारियों से मिल कर विरोध दर्ज करवाएगी व जल्द वेतन निकलवाने की मांग रखी जाएगी ।
Comments