Breaking News
top of page

चौटाला लिंक माइनर से 20 गांवों के किसान होंगे प्रभावित, डिप्टी सीएम निजी हितों को दे रहें है तवज्जों

Writer's picture: News Team LiveNews Team Live

सिरसा।


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर सिरसा में विवाद छिड़ गया है। डबवाली के 16 गांवों के किसानों ने गुरुवार को सिरसा में पत्रकार वार्ता कर कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खेत में पानी आए, इसके लिए नहर का निर्माण हो रहा है। इससे डबवाली हलकां के 20 गांव प्रभावित होंगे, जिसकी मौजूदा प्रशासन या सरकार को परवाह नहीं।

निजी रेस्तरां में पत्रकारों को व्यथा बताते हुए किसान नेता वेदपाल डांगी ने कहा कि डबवाली के गांव मौजगढ़, मसीतां, लखुआना, अबूबशहर, गिदडख़ेड़ा, गंगा, सुखेराखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां, लंबी, कालुआना, मोडी, गोदिकां, नया राजपुरा माजरा, गोबिंदगढ़, सकताखेड़ा सहित 20 गांवों के किसान चाहते है कि प्रस्तावित चौटाला लिंक माईनर का निर्माण न किया जाए और मौजूदा व्यवस्था पहले की भांति बरकरार रखी जाए। लेकिन इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाधा उत्पन्न कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुष्यंत अपने निजी हितों को तव्वजों देते हुए इस नहर का निर्माण करवाना चाहते है, ताकि उनके खेतों में पानी की कमी न रहे। दुष्यंत की इस नीति में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सभी दलों के नेता सहयोग कर रहे है।

इस अवसर पर किसान नेता चौधरी मदनलाल भांभू ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रस्तावित नया हैड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके अंर्तगत एक नया हैड गांव अबूबशहर तहसील डबवाली के एरिया में बनाने की योजना है, जोकि मौजगढ़ हैड से निकलने वाले दोनो माइनरों को डिस्टर्ब करेगी। इसी के साथ मौजगढ़ हैड से निकलने वाले दो माइनरों को नए तरीके से रि-मॉडलिंग करके छोटा किया जा रहा है, जिससे मौजूदा समय में चल रहे माइनरों का साइज कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ये प्रस्तावित कार्य पूरा हो जाता है तो इससे 20 गांव प्रभावित होंगे। प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से लघु सचिवालय डबवाली में धरना दिए हुए है लेकिन किसी भी प्रतिनिधि व अधिकारी ने सुनवाई नहीं की।

वेदपाल डांगी ने कहा कि पिछले दिनों जब हम उपायुक्त से मिले थे, तो उनसे आश्वासन मिला था कि इस दिशा में सार्थक प्रयास होंगे और मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिलवाया जाएगा। अगर हमें मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाता है, तो ठीक, अन्यथा किसान संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने सीधे तौर पर कहा कि पहले तो सीएम के जनता दरबार में गुहार लगाएंगे, यदि हमारी उचित मांगे पूरी नहीं हुई तो वह विरोध का रूख अपनाएंगे। इस मौके पर जगसीर सिंह, लवप्रीत, अजय नेहरा, पवन नेहरा, अमन, विकल कुमार, सतपाल, जसविंद्र चहल, दर्शन सिद्धू, बलदेव सिंह, जगविंद्र मखा, पाल विर्क, नरेंद्र सिंह, आशीष कुमार सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।



Comments


NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page