सिरसा:
नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को एक परिवार के सदस्यों ने अस्पताल स्टाफ पर बच्चा बदलने के आरोप लगे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि डिलीवरी के बाद उन्हें लड़का होने की जानकारी दी और बाद में उसका वजन कम होने को लेकर नर्सरी में दाखिल कर दिया। शुक्रवार को दोपहर बाद उन्हें स्टाफ ने बताया कि उनके यहां तो लड़की ने जन्म लिया है।नारंग निवासी रानी कौर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी अलीकां में हुई थी और वह गर्भवती थी। बीती 10 मई को रात 12.30 बजे उनकी बेटी के दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद ओढां से उसे सिरसा रेफर किया गया। रात को यहां पर डिलीवरी हो गई। जिसके बाद नर्स ने बच्चे के लिए कपड़े मंगवा लिए और लड़का होने की जानकारी दी और फाइल पर हस्ताक्षर भी कराए। उन्हें बधाई भी दी, लेकिन बच्चे का वजन कम होने की बात कह उसे नर्सरी में भर्ती के लिए भेज दिया गया। ऐसे में जब वह शुक्रवार को बच्चे के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि लड़की हुई है।
डॉ. संदीप गुप्ता पीएमओ, नागरिक अस्पताल ने बताया कि बच्चा बदलने को लेकर महिला के परिवार के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच किए जाने को लेकर शिकायत दी थी। जिसके बाद उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखा दिए हैं। अभी बच्चा बदलने को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई। शिकायत आने के बाद मामले की जांच की जाएगी ।
Комментарии