Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने 3 मेडिकल स्टोर पर रेड की


हरियाणा के सिरसा के कालांवाली में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने 3 मेडिकल स्टोर पर रेड की। इनमें से 2 मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली दवाएं और रिकॉर्ड में खामियां पाई गई। इसके चलते दोनों मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

ड्रग इंस्पेक्टर डा. रजनीश ने बताया कि डीसी पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत उन्होंने अपनी टीम सहित कालांवाली में 3 मेडिकल स्टोर चैक किए। इनमें दो मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली दवा पाए जाने के साथ-साथ रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने तथा संबंधित मेडिकल संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर टीम ने दो मेडिकल स्टोर सील कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी कैमिस्ट का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान व सहयोग दें ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें।

Komentarai


bottom of page