Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

तरनतारन की एक चर्च में यीशु की मूर्ति तोड़ने का मामला आया सामने

पंजाब


तरनतारन शहर के एक चर्च में यीशु की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवार रात 12.30 बजे चार आरोपी चर्च में दाखिल गए और उन्होंने चर्च के बाहर लगी भगवान यीशू और मां मरियम की मूर्ति का सिर तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने पादरी की कार में भी आग लगा दी. इस घटना से इलाके में बहुत तनाव है, बता दें तीन दिन पहले जंडियाला के पास गांव में ईसाइयों व निहंगों के बीच झड़प हुई थी.



CCTV में कैद हुई घटना

ये पूरी घटना चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, चर्च में जो 4 लोग दाखिल हुए थे उन्होंने गार्ड के सिर पर पिस्तौल रख उसकी बाजू को बांध दी थी. चर्च में बनी पहली मंजिल पर माता मरियम और भगवान यीशू की मूर्ति को तोड़ डाला, यह पूरी घटना CCTV में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपियों ने यीशु की मूर्ति का सिर अलग किया और उसे उठा कर साथ ले गए, जाते समय आरोपियों ने चर्च में खड़ी पादरी की कार में भी आग लगा दी.

ईसाई धर्म के लोगों ने किया विरोध


इस घटना के विरोध में ईसाई धर्म के लोगों ने बुधवार सुबह पट्‌टी-खेमकरण राज्य मार्ग को बंद कर दिया है, धरने पर बैठे ईसाई इंसाफ और आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है और लोगों को समझा-बुझा कर उनका धरना खत्म करवाने की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है, रविवार को जंडियाला गुरु के गांव डडुआना में चल रहे ईसाई कार्यक्रम को निहंग सिखों ने रुकवा दिया था, इस दौरान निहंगों ने वहां तोड़फोड़ भी की थी, इस मामले में पुलिस ने 150 निहंग सिखों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


Comments


bottom of page