Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में आए हरियाणा किसान कार्रवाई हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन

चरखी दादरी

: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं। हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक व किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि महिला जवान ने जो कार्रवाई की है,



पूरे देश को गर्व है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को वीरवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान महिला ने थप्पड़ मार दिया था। यह उस समय हुआ जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी। सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा कार्रवाई को हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक व किसान नेता जगबीर घसोला ने सराहनीय बताया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था और किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।



 किसान नेता ने स्पष्ट किया कि संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के साथ हैं और उनकी इस कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि किसान अभी एयरपोर्ट पर बेटी को सम्मानित कर रहे हैं। बाद मे हरियाणा व पंजाब सहित पूरा देश भी बेटी को सम्मानित करेगा। किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और किसान आंदोलन सहित बड़ा फैसला लेंगे। 



Comments


bottom of page