Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

थिंकर सोसाइटी द्वारा श्री आत्माराम जी अरोड़ा पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण गया


शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.) व गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसाइटी द्वारा आज महान शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री आत्माराम जी अरोड़ा की पुण्यतिथि पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघेवाला में विद्यालय इको क्लब के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.)मंडी डबवाली के सचिव सेकंड लेफ्टिनेंट (मानद) श्री शशिकांत शर्मा ने संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि गत वर्षों में गुरु नानक कॉलेज कैंपस में स्व. श्री अरोड़ा को समर्पित पौधारोपण किया गया था । इस बार यह

आयोजन सरकारी स्कूल सिंघेवाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्रजीत सिंगला के दिशा - निर्देशन में इको क्लब के सहयोग से किया गया है।इसके लिए वे विशेष तौर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ के शुक्रगुजार हैं ।संस्था सदस्य एवं गुरु नानक कॉलेज के भूतपूर्व छात्र रहे श्री परमजीत कोचर ने इसे अपनी खुशकिस्मती बताया कि वह महान विभूति श्री अरोड़ा से अपने विद्यार्थी जीवन में पढ़े भी हैं। उनको भूल पाना उनसे जुड़े रहे किसी भी शख़्स के लिए मुमकिन ही नहीं है।गुरु नानक कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष ऐसो. प्रो. अमित बहल एवं उनकी धर्मपत्नी मैथ मिस्ट्रेस श्रीमती रीना ने दिवंगत अरोड़ा जी के साथ बिताए स्वर्णिम पलों को स्मरण करते हुए बताया कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था के भूतपूर्व प्रधानाचार्य रहे महान शिक्षाविद् दिवंगत श्री आत्माराम अरोड़ा अत्यंत मिलनसार,शिक्षा के प्रति समर्पित, समाज सेवा में

हरदम संलग्न एवं शहर की लगभग प्रत्येक सामाजिक संस्था के साथ जुड़े हुए थे ।हर एक के प्यार भरे निमंत्रण पर वह अपनी हाजिरी लगवाने उस आयोजित कार्यक्रम में अवश्य पहुंच जाते थे। उनके बिना शहर का कोई भी कार्यक्रम अधूरा था। इसीलिए आज कई नामी-गिरामी संस्थाएं उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर अलग-अलग तरीकों से स्मरण कर रही हैं।विद्यालय प्रधानाचार्य श्री इंद्रजीत सिंगला ने वृक्षारोपण के लिए आए हुए सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि महान शख्सियतें हमेशा लोगों के दिलो - दिमाग में बस जाती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के आगमन और इस आयोजन ने उन में व स्टाफ सदस्यों में भी सकारात्मक ऊर्जा भर दी है।सीनियर लेक्चरर स. सुखदेव सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा कई फल - फूलदार पौधे रोपित किए गए एवं उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा प्रधानाचार्य को संस्मरण भेंट किया गया। मैथ मिस्ट्रेस श्रीमती रीना एवं इको क्लब इंचार्ज श्री सुखपाल सिंह ने आए हुए सभी संस्था सदस्यों का वातावरण सुरक्षा को समर्पित इस प्रयास के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया।

Comments


bottom of page