Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

दवाई लेने आए व्यक्ति ने दुकानदार के साथ कर दिया बड़ा कांड, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद


सुनाम

स्थानीय सिविल अस्पताल के नजदीक मोदीखाना दवाईयों की दुकान में घुसे लुटेरों द्वारा दुकानदार से नगदी व मोबाइल फोन छीन कर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार सन्नी ने बताया कि एक व्यक्ति उसके पास आया जिसने सिर दर्द की दवा मांगी और उसने सिर दर्द की दवा दे दी। इसी बीच वह एक बार फिर दुकान पर आया और भाई के लिए सिर दर्द की दवाई मांगी। दुकानदार ने दवा लेने आए व्यक्ति से कहा कि पहले दी गई दवा उसके भाई के काम आ जाएगी।

देखते ही देखते तीनों लुटेरों ने तेजधार हथियार दिखाकर उसे सोफे पर पटक दिया और नकदी, चेक व उसका मोबाइल फोन छीन कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इस मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास रात करीब 8 बजे फोन आया था कि मोदीखाना दवा दुकान पर कुछ लुटेरे दुकानदार को डरा धमका कर पैसे व मोबाइल फोन लूट कर भाग गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदार के बयान लिए और सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक की और भरोसा दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comentários


bottom of page