कुरुक्षेत्र
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बड़ी दर्दनाक घटना हुई है। जहां बाबैन कस्बे के गांव खिड़की वीरा में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरोज बाला उम्र 50 साल व रमन सैनी उम्र 29 के रुप में हुई है।
खेत में सरसों काट रहे थे दोनों
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक मां-बेटा अपने खेतों में सरसों काट रहे थे, तभी आसमानी बिजली उनके ऊपर गिर गई और मां-बेटा दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे खेत में काम कर रहे रमन का पिता बलवंत लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आज दोनों मृतक मां और बेटे का पोस्टमार्टम के बाद गांव में संस्कार किया जाएगा।
Commentaires