सिरसा
हरियाणा के सिरसा शहर के सुभाष बस्ती स्थित डीसी पार्क के पास किराये के मकान में रहने वाली महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका के बेटे के बयान पर पुलिस ने कैथल निवासी महावीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना शनिवार दोपहर बाद की है।
जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद निवासी 35 वर्षीय महिला रमनदीप कौर अपने 15 वर्षीय बेटे और 12 वर्षीय बेटी के साथ शहर के सुभाष बस्ती में किराये के मकान में कैथल निवासी महावीर के साथ रहती थी। दोपहर बाद महावीर उसके बेटे गगनदीप और बेटी को अपने साथ कटिंग करवाने के लिए दुकान पर ले गया।
बच्चों को वहां पर बैठा दिया और वह वहां से चला गया। करीब एक घंटे बाद बेटा गगनदीप अपनी बहन के साथ घर पर पहुंचा तो उसकी मां रमनदीप गंभीर अवस्था में पड़ी दिखाई दी। दुपट्टे से महिला का गला घोंटा गया था। यह देखकर बच्चों ने शोर मचा दिया तो पड़ोस के लोग पहुंचे।
इसके बाद महिला को शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि कैथल निवासी महावीर ने ही उसकी मां की हत्या की है। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरसा शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे के बयान पर कैथल निवासी महावीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें छापे मार रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments