चंडीगढ़
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस चरण में चुनाव प्रक्रिया 13 जिलों में संपन्न होने के बजाय सिर्फ 9 जिलों में पूरी की जाएगी। शुक्रवार दोपहर को राज्य चुनाव आयोग की ओर से 9 जिलों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह दोपहर को पत्रकारवार्ता करेंगे।
आयोग के अफसरों के मुताबिक अन्य 4 जिले हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होंगे। बताया गया कि आदमपुर उपचुनाव के कारण हिसार और फतेहाबाद का चुनाव टाला गया है जबकि फरीदाबाद और पलवल में अभी चुनावी तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में भिवानी, झज्जर, यमुनानगर, जींद, कैथल, नूंह, पंचकूला, महेंद्रगढ़ और पानीपत में चुनाव की घोषणा की गई थी। इन जिलों में 14 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है, जहां 30 अक्तूबर और 2 नवम्बर को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 9 जिले शामिल किए गए हैं जिसमें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, सिरसा, नारनौल, चरखी दादरी व गुरुग्राम शामिल हैं।
Comments