डबवाली
28 व 29 मार्च 2022 को ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल में अध्यक्षता CITU से मिड डे मील राज्य उपप्रधान राजरानी व आंगनवाड़ी जिला उपप्रधान वीरोरानी व सर्व कर्मचारी संघ से केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभाष ढाल व रोडवेज कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर व मंच का संचालन नत्थूराम भारूखेड़ा व नरेश भारूखेड़ा ने किया ।
आज के मुख्य वक्ता हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर व राजेश कुमार वर्मा व समुंदर घनघस व स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग यूनियन से जिला प्रधान सुमित्रा अध्यापक संघ से जिला प्रधान गुरमीत सिंह जिला प्रेस सचिव कृष्ण कुमार कायत ने संयुक्त रुप से बताया कि केन्द्र व राज्य की सरकारें सार्वजनिक विभागों का निजीकरण बड़ी तीव्र गति से कर रही हैं। जिस कारण गरीबों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। देश की संपत्ति चन्द पूंजीपतियों के हाथों में सिकुड़ कर रह गई हैं। आज आम जनता की मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार कम होता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी की रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है, हताश हो कर आज इस देश का युवा नशे जैसी दलदल में फसता जा रहा है। आज कच्चा व सीमित रोजगार भी नहीं मिल रहा है।
इसका मुख्य कारण है सार्वजनिक विभागों का सिंकुड़ जाना और सरकार की जनविरोधी व दमनकारी नीतियों के खिलाफ दिनांक 28-29 मार्च 2022 को आज देश की सभी ट्रेड यूनियनों से जुड़े हुए लगभग 30 करोड़ से ज्यादा मजदूर, किसान व कर्मचारी हड़ताल पर रहे हैं क्योंकि यदि ये सार्वजनिक विभाग बचेंगे तभी हमारा रोजगार सुरक्षित व पक्का होगा। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी रोजगार के अवसर बढेंगे। आज देश की सरकारें लगातार देश की पूंजी को चन्द पूंजीपतियों को सोंपना चाहती है। रक्षा क्षेत्र के कारखाने, बिजली का क्षेत्र, नई शिक्षा नीति आदि को देश हित मे बताकर निजी हाथों में सौंप रही हैं। जो कि इस देश के लिये घातक है। आज की सभा को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लाक प्रधान सोहनलाल भारूखेड़ा जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार खुईयांमलकाना, विशाल, राजविंदर , राजकुमार, नरेश मसीता, हेमराज सुथार, कॉमरेड मोहनलाल, किसान नेता जसवीर भाटी, गुरदास लकड़ावाली , किसान नेता गुरप्रेम देसुजोधा, किसान नेता एसपी मसीता ख़ुशदीप हैबुआना आदि नेताओं ने संबोधित किया व कर्मचारी दिनेश कुमार, मनदीप, गुलशन कुमार, जसविंदर, जयविंदर, कुलदीप, तरसेम, रणवीर, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, गोविंद, जोगेंद्र, हरमीत, प्रहलाद, गुलशन ,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Comments