Breaking News
top of page

'देख Mossewala Mossewala होइ पई ए..."! नया गाना रिलीज, कुछ ही मिनटों में मिले इतने Views


दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सिद्धू की हत्या के बाद आज यानी 7 अप्रेल को उसका तीसरा गाना 'मेरा नाम" रिलीज हो गया है। गाने के रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर 23 मिनट में 1.23 मिलियन व्यूज मिल चुके है।

बता दें कि मूसेवाला के गाने में नाइजीयिरन रैपर बरना बॉय (Burna Boy song Mera Na) के बोल भी शामिल हैं। इसी सिलसिले में सिद्धू के माता-पिता बरना बॉय के साथ मुलाकात करने इंग्लैंड गए थे। पिता बलकौर सिंह ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर गाने का पोस्टर और गाने के रिलीज होने की तारीख सांझी की थी। इससे पहले SYL और VAAR गाना हुआ था रिलीज ।


Komentarai


bottom of page