डबवाली
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा डबवाली सब डिपो के नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि कल 8 सितंबर को हड़ताल के दौरान 10:30 बजे हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा राज्य कमेटी की माननीय परिवहन मंत्री व महानिदेशक चंडीगढ़ के साथ जो मीटिंग हुई वह मीटिंग विफल रही और रात 11:00 बजे हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा राज्य कमेटी की दूसरे दौर की वार्ता के दौरान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई महानिदेशक वीरेंद्र दहिया मौजूद रहे मीटिंग में सहमति बनी कि हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी की टीम में गठित कर दी गई है जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और परिवार से उसके भाई के लड़के को नौकरी दी जाएगी और परिवार को₹1000000 नगद आर्थिक सहायता(दस लाख रुपए) वे 50 लाख की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को सिफारिश की जाएगी और घायल को भी एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।सरकार से समझोता हो गया है और आज की हड़ताल स्थगित कर दी गई है !
चाहर व कर्मचारी नेता ने कहा कि सरकार को झुकना पड़ा कर्मचारियों की जीत हुई और दिल्ली डिपो के चालक दिवंगत अमर शहीद साथी स्वर्गीय जगबीर सिंह और उनके पुत्र के परिवार को न्याय दिलाने के संघर्ष की जीत के लिए हड़ताल (आंदोलन) करने वाले रोडवेज के सभी बहादुर कर्मचारी साथियों, हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेताओं तथा न्याय की इस लड़ाई में सहयोग व समर्थन देने वाले अन्य विभागों/संगठनों का भी हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद !
चाहर व कर्मचारी नेता ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी की दौरान चालक परिचालकों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाए
Comments