संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े देशभर के सभी किसान संगठनों ने जूम मीटिंग आयोजित करी जिसमें देश की महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। मीटिंग में तय किया गया कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में सभी किसान संगठन धरनारत पहलवानों का साथ देंगे। SKM (गैर-राजनीतिक) ने तय किया कि 3 मई को देशभर में जिला मुख्यालयों पर व्यापक स्तर पर पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन कर के बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग करी जाएगी और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 26 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का एक प्रतिनिधिमंडल सैंकड़ों किसानों के साथ जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल हुआ था और पहलवानों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था। किसान नेताओं ने कहा की मोदी सरकार एक तरफ "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा देती है लेकिन दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही सांसद महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियों को बृज भूषण शरण जैसे राजनेताओं से बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये पहलवान पूरे देश के बेटे-बेटी हैं और हर एक देशवासी की जिम्मेदारी है कि वे न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों का साथ दें। बीजेपी सरकार के सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण की दरिंदगी के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला पहलवानों के हौंसले को सैल्यूट करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि खेतों में किसान, बॉर्डर पर जवान और मैदान में पहलवान दिन-रात कड़ी मेहनत करके अपने देश का सम्मान बढ़ाते हैं और ये तीनों किसान परिवार से आते हैं लेकिन आज इनकी जायज मांगों को पूरा करने की बजाय इनके प्रदर्शन को जाति व क्षेत्र विशेष का रंग देने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने देशभर के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए खुलकर आगे आएं ताकि इस तानाशाह सरकार को आईना दिखाया जा सके। इस मीटिंग का संचालन जरनैल सिंह चहल व लखविंदर सिंह औलख ने संयुक्त रूप से किया। SKM (गैर-राजनीतिक) की ज़ूम मीटिंग में मुख्य तौर पर पंजाब से जगजीत सिंह दल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, इंदरजीत सिंह कोठबुद्धा, गुरिंदर सिंह भंगू, सुखदेव सिंह भोजराज, सतनाम सिंह, हरियाणा से अभिमन्यु कोहाड़, लखविंदर सिंह औलख, जरनैल सिंह चहल, गुरदास सिंह, सेवा सिंह आर्य, आत्माराम झोरड़, मध्यप्रदेश से शिव कुमार शर्मा, गुजरात से जे. के. पटेल, बुंदेलखंड से विमल कुमार, महाराष्ट्र से शंकर कुमार दारेकर, उड़ीसा से सचिन महापात्रा, कर्नाटक से क़ुर्बरु शांताकुमार, केरल से के. वी. बीजू, जम्मू कश्मीर से तनवीर अहमद डार आदि उपस्थित रहे।
top of page
bottom of page
Comments