Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

धरनारत सब्जी मंडी आढ़तियों के बीच पहुंचे डॉ केवी सिंह, पुलिस प्रशासन से बोले आरोपियों पर जल्द हो कार




हफ्ता वसूली के मुद्दे को लेकर धरनारत सब्जी मंडी आढ़तियों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह पहुंचे और उन्होंने धरनारत आढ़तियों से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली।सब्जी मंडी के आढ़तियों ने डॉ सिंह को बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय दुकानों पर काम करने वाले दो व्यक्तियों द्वारा उन पर हफ्ता वसूली देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बात ना मानने पर उन्हें झूठी शिकायत देकर फंसाने की धमकी दी जा


रही है। उन्होंने डॉ सिंह को बताया कि पुलिस को विगत 16 मई को शिकायत देने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके फलस्वरूप मजबूर होकर उन्हें धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग उठानी पड़ रही है।

धरने का समर्थन करने पहुंचे डॉ केवी सिंह ने सारी जानकारी लेकर एसपी सिरसा व एसएचओ डबवाली से बात कर उन्हें सारी घटना से अवगत करवाया और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी। डॉ केवी सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें जल्द से जल्द दोषियों पर बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डॉ सिंह ने आढ़तियों को धरना समाप्त करने का आह्वान किया ताकि किसानों की खराब हो रही सब्जी व रेहडी लगाने वालों का आर्थिक नुकसान बच सके तथा उपभोक्ताओं को आसानी से सब्जी मिल सके।

Comments


bottom of page