12 आढ़तियों को अलॉट हुई दुकानें, मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा ने स्वीकृत नक्शा भी भेजा
डबवाली
शहर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की वर्षों पुरानी मांग इस माह पूरी होने जा रही है। मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा ने सब्जी मंडी में थोक विक्रेता 12 आढ़तियों को सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य पर नई सब्जी मंडी में दुकानों का आवंटन कर दिया है। 12 आढ़तियों ने निर्धारित तिथि छह जून से पहले ही दुकानों की मूल्य राशि विभाग के पास जमा करवा दी है। मार्केट कमेटी डबवाली ने सभी दुकानदारों को अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को मौके पर बुलाकर निशानदेही के साथ जगह की मार्किंग करवा दी है। दुकानों के निर्माण करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा ने स्वीकृत नक्शा भी दे दिया है। इससे दुकानदार नक्शे के मुताबिक अपनी दुकानों का निर्माण कार्य शुरु करवा सकें। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व जिला सचिव उदयाल उर्फ पप्पू प्रधान ने बताया कि नई सब्जी मंडी में सब्जी व फूट आढ़तियों को 12 दुकानें अलॉट हो चुकी हैं। दुकानों के निर्माणकार्य शुरु करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो से तीन दिनों के अंदर ही निर्माण शुरु करवा दिया जाएगा और आगामी कुछ समय में बोली भी वहीं करवाई जाएगी।
मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
नई सब्जी मंडी को शिफ्ट करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शहर के समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी के शिफ्ट होने से शहर के मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और सब्जी मंडी क्षेत्र से बेसहारा पशुओं के साथ-साथ गंदगी और अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी मुख्य सड़क मार्ग के समीप स्थित होने के चलते शहरवासियों एवं ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। वे सब्जी की गाडियां भी आसानी से लेकर आ व जा सकेंगे।
15 जून को होगी ई-ऑक्शन
उल्लेखनीय है कि पुरानी सब्जी मंडी में कार्य कर रहे कई आढ़तियों को नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकानें नहीं मिली। उन आढ़तियों ने आरक्षित मूल्य पर दुकानें लेने के लिए मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के सीए के पास अपील की हुई है। जिस पर सुनवाई के बाद शीघ्र ही निर्णय आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 15 जून, वीरवार को दुकानों व बूथों की ई-ऑक्शन (ऑनलाइन बोली) भी होगी।
मंडी में लगाए जाएंगे 20 बूथ, बनाया गया है बड़ा शेड
मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा स्थापित नई सब्जी मंडी में 15 गुणा 37 साइज की 32 दुकानें थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए एवं रिटेल सब्जी बेचने के लिए 20 बूथ हैं। इसके अलावा फड़ी व रेहड़ी लगाने वालों के लिए बड़े शेड का निर्माण किया गया है। इसमें 150 फड़ी विक्रेताओं को जगह अलॉट की जाएगी। धोक सब्जी व फ्रूट विक्रेताओं को बोली करने के लिए एक बड़े शेड का निर्माण दुकानों के बीचों-बीच किया गया है। इसके अलावा कँटोन व शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ कचरा डालने के लिए एक अलग शेड का प्रबंध किया गया है। सब्जी मंडी में हाईमास्क लाइट की व्यवस्था की गई है।
Comments