Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

नए साल से पहले Airtel का बड़ा धमाका, आया नया रिचार्ज प्लान... फ्री में देखें



नए साल से पहले एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेट प्लान लॉन्च किया है। नए एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) की कीमत 1499 रुपए रखी गई है और इसमें अनलिमेटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 3GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके कुल 375 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।


एयरटेल का 1,499 रुपए वाला नेटफ्लिक्स (बेसिक) प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि प्लान में ऑफर किए जाने वाले नेटफ्लिक्स के इस बेसिक प्लान को एक समय में एक ही डिवाइस पर लॉगइन किया जा सकता है। इस प्लान में कॉन्टेन्ट 720पिक्सल रेजॉलूशन पर स्ट्रीम होता है। हालांकि, यूजर्स किसी भी स्क्रीन यानी कंप्यूटर, टीवी, टैबलेट या स्मार्टफोन पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।


क्या हैं प्लान के फायदे

अगर आप नेटफ्लिक्स (बेसिक) प्लान अलग से लेते हैं तो आपको 199 रुपए प्रति माह देने होंगे। एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान की कीमत 999 रुपए है। अगर दोनों प्लान अलग-अलग लेते हैं तो आपको 1,596 रुपए देने होंगे। एयरटेल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1,499 का आता है। इससे ग्राहकों को 97 रुपए का फायदा होगा और साथ ही हर दिन 500MB डेटा भी ज्यादा मिलेगा। 1499 रुपये वाले इस नए एयरटेल प्लान में Airtel Hello Tunes का फ्री एक्सेस मिलता है।

क्या हैं प्लान के फायदे

अगर आप नेटफ्लिक्स (बेसिक) प्लान अलग से लेते हैं तो आपको 199 रुपए प्रति माह देने होंगे। एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान की कीमत 999 रुपए है। अगर दोनों प्लान अलग-अलग लेते हैं तो आपको 1,596 रुपए देने होंगे। एयरटेल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1,499 का आता है। इससे ग्राहकों को 97 रुपए का फायदा होगा और साथ ही हर दिन 500MB डेटा भी ज्यादा मिलेगा। 1499 रुपये वाले इस नए एयरटेल प्लान में Airtel Hello Tunes का फ्री एक्सेस मिलता है।


जानें जियो का प्लान

वहीं जियो के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह प्रीपीड प्लान 1099 रुपए और 1499 रुपए में आते हैं। 1099 रुपए वाले प्लान में डेली 2GB डेटा और एक नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान मिलता है, जबकि 1499 रुपए का प्लान 3GB डेली डेटा और नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।


Commentaires

Les commentaires n'ont pas pu être chargés.
Il semble qu'un problème technique est survenu. Veuillez essayer de vous reconnecter ou d'actualiser la page.
bottom of page